PM मोदी आज पहुंचेंगे कानपुर, नमामि गंगे प्रोजेक्ट की समीक्षा के साथ गंगा में करेंगे सैर
कानपुर
नेशनल गंगा काउंसिल की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगी पीएमपीएम मोदी की इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिलगंगा में मोदी के सैर के लिए वाराणसी से लाई गई डबल डेकर स्टीमर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर पहुंचेंगे और नमामि गंगे प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी एक स्पेशल स्टीमर में सवार होकर गंगा में सैर करेंगे और नेशनल गंगा काउंसिल की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे. नेशनल गंगा काउंसिल की इस पहली बैठक में शामिल होने के लिए 12 केंद्रीय मंत्री, 9 केंद्रीय विभागों के सचिव, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को बुलाया गया है.
बताया जा रहा है कि दो राज्य जहां से गंगा गुजरती है यानी पश्चिम बंगाल और झारखंड के मुख्यमंत्री शनिवार को होने वाली इस बैठक का हिस्सा नहीं बनेंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभी तक इस बैठक में हिस्सा लेने की रजामंदी नहीं दी है, जबकि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं.
कानपुर के पुलिस अधीक्षक राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि पीएम मोदी कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां से हेलीकॉप्टर से सीएसए यूनिवर्सिटी जाएंगे. पीएम मोदी नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक करने के अलावा अटल घाट जाएंगे और 50 मिनट तक एक स्पेशल स्टीमर से गंगा में नौका विहार करेंगे. मोदी के नौका विहार के लिए वाराणसी से डबल डेकर स्टीमर को कानपुर लाया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान 'नमामि गंगे' प्रोजेक्ट को लेकर कुछ घोषणाएं भी कर सकते हैं. यह प्रोजेक्ट पिछले कुछ वर्षों में नदी के जल में कोई बदलाव ला पाने में विफल रही है. गोमुख से गंगासागर तक बहने वाली इस नदी का कानपुर में पड़ने वाला हिस्सा सबसे अधिक प्रदूषित माना जाता है.