November 22, 2024

नगरीय निकाय निर्वाचन-2019 : मतदान दलो का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण संपन्न

0

गरियाबंद 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्याम धावडे़ के मार्गदर्शन में आज शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय में नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए नियुक्त मतदान अधिकारी 01,02 एवं 03 का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने कहा कि नगरीय निकायों के निर्वाचन में नियुक्त मतदान दल संयम और सजगता के साथ चुनाव सम्पन्न कराएं। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र में आचार संहिता लागू है अतः इसका पालन सुनिश्चित करें। अधिकारी-कर्मचारी अपने व्यवहार और आचरण में आचार संहिता का पालन करते दिखाई दे। कलेक्टर ने निर्वाचन में संलग्न अधिकारियों को संबंधित पुस्तिका का अध्ययन करने और पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने कहा। अवगत है कि जिले के चार नगरीय निकायों में मतदान दलो को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए सभी नगरीय निकायों के लिए दो-दो मास्टर ट्रेनर्स को जिम्मेदारी दी गयी है। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी सहित मतदान अधिकारी क्रमांक एक व दो शामिल हुए। गरियाबंद नगर  पालिका परिषद के लिए गठित मतदान दलों के सदस्यों का प्रशिक्षण आज शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय में आयोजित किया गया।

मतदान सामग्री प्राप्त करने, मतदान केन्द्र तक पहुंचने, मतदान केन्द्र भवन का निरीक्षण आदि के संबंध में जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान केन्द्र में आवश्यक तैयारी कर निर्धारित समय से मतदान प्रारंभ करने एवं आवश्यक सावधानियों के संबंध में विस्तार से बताया गया। मास्टर ट्रेनर श्री बंटी राय एवं श्री आर.पी मिश्रा ने बताया कि मतदान अधिकारी, मतदाता, प्रेक्षक, अभ्यर्थी-अभिकर्ता,  दृष्टि बाधिक निर्वाचक के साथ सहयोगी, मतदान केन्द्र में प्रवेश कर सकेंगे। मतदाता को मतदाता परिचय पत्र या राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य किए गए पहचान पत्र लेकर आना होगा। मतदान उपरांत प्रपत्रों को निर्धारित लिफाफा में सील करना, मतदान सामाग्री वापस जमा करने आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में प्रारूप-13,15,17 के बारे में भी जानकारी दी गई। गौरतलब है कि नगरीय निकाय निर्वाचन में बैलेट पेपर से मतदान 21 दिसम्बर को सुबह 08 से शाम 05 बजे तक सम्पन्न होगा। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय श्री निर्भय साहू , सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री राकेश साहू ,नीतू अग्रवाल,सांख्यिकी विभाग के उप संचालक श्री एस.के बंजारे, डी.एम.सी श्री श्याम चन्द्राकर एवं मास्टर ट्रेनर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *