November 22, 2024

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जागरूकता

0

सूरजपुर 
शासन के मंशानुरूप एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आर0एस0 सिंह के मार्गदर्शन में स्थानीय ग्लोबल पब्लिक स्कूल सूरजपुर में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला नोडल अधिकारी डॉ. दीपक मरकाम द्वारा तम्बाकू के सेवन से होने वाले बीमारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के 100 मीटर के दायरे में सिगरेट, बीडी, तम्बाकू, पान , गुटखा की विक्रय पूर्ण प्रतिबंधित रहेगी। यदि प्रतिबंधित स्थानों में उक्त सामग्री की बिक्री करते हुए पाया गया तो छ.ग. शासन द्वारा कोटपा अधिनियम 2003 नियम व प्रावधान के तहत 200 रूपये जूर्माना एवं सजा का प्रावधान है। जिला नोडल के द्वारा उपस्थित शिक्षा शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में रंगोली, निबंध, चित्रकारी एवं भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूक किया गया। छात्रों के द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ईशा दुबे, द्वितीय सुशील दुबे, तृतीय शुनंदनी सिंह रहीं। वही रंगोली में प्रथम ईशिका ग्रुप, द्वितीय गायत्री ग्रुप, तृतीय रोहित ग्रुप ड्रांईग में प्रथम शिफाली गुप्ता, द्वितीय सीता राजवाडे, तृतीय शुनंदनी सिंह एवं भाषण में प्रथम स्थान अनिशा सिन्हा, द्वितीय रितिका शैनी, तृतीय गायत्री तिवारी रहीं। इन प्रतिभागियों को डॉ. दीपक मरकाम एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अनिता पैकरा के द्वारा पुरूस्कृत किया गया साथ ही विद्यालय को तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *