November 22, 2024

फिर 41000 के पार पहुंचा सेंसेक्स

0

नई दिल्ली
शेयर मार्केट में आज जबर्दस्त उछाल देखने को मिल रहा है और सेंसेक्स एक बार फिर से 41 हजार के आंकड़े को पार कर गया। दोपहर करीब 1.17 मिनट पर इसने 41 हजार के आंकड़े को पार किया। दोपहर 1.32 बजे सेंसेक्स 423 अंकों की तेजी के साथ 41004 पर ट्रेड करता देखा गया। पिछले महीने ही सेंसेक्स ने 40 हजार का आंकड़ा पार किया था और 41000 पार के नए रेकॉर्ड कायम किए थे। हालांकि बाद में इंडेक्स नीचे आ गया था।

ऐक्सिस बैंक, वेदांता लिमिटेड, एसबीआई, यस बैंक और टीसीएस के शेयर सेंसेक्स पर टॉप गेनर्स हैं। दूसरी तरफ भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, कोटक बैंक और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। इस समय निफ्टी भी 99 अंकों की तेजी के साथ 12,070 पर ट्रेड कर रहा है। आइए उन प्रमुख कारणों के बारे में जानते हैं, जिनके कारण बाजार खुशी से झूम रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *