जनता कांग्रेस ने राज्य के कृषि और उद्यानकी विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा, विभाग के अधिकारियो की सम्पत्ति सार्वजानिक कारने की मांग :भंसाली
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर ,छ.ग.राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम, कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रवक्ता नितिन भंसाली द्वारा इन विभागों द्वारा नियम विररुद्ध किये गए कार्य और करोड़ो के भ्रष्टाचार की शिकायत दस्तावेजो सहित मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री के साथ साथ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण बयूरो ओर लोक आयोग में करते हुए भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग किये जाने की तैयारी में है. श्री भंसाली ने इन विभागों के अधिकारियों की संपत्ति सार्वजनिक किए जाने की मांग भी प्रदेश शासन से की है. श्री भंसाली ने आरोप लगाते हुए कहा कि घोर भ्रष्टाचार में लिप्त कृषि विभाग के अधिकारियों के पास करोड़ो रुपयों की अघोषित सम्पति है, जो सार्वजनिक करते हुए इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए.श्री भंसाली ने किसानों की बढ़ती आत्म हत्याओं के लिए भी विभाग के अधिकारियों की गलत कार्यप्रणाली को जिम्मेदार ठहराया है!