रेस्टोरेंट पर बीफ परोसने का आरोप, हंगामे के बाद लिया सैंपल
लखनऊ
लखनऊ के गोमतीनगर के एक बड़े रेस्टोरेंट में गुरुवार को हंगामा हो गया. वहां खाना खाने आए एक परिवार ने रेस्टोरेंट पर आरोप लगाया कि उन लोगों ने मटन का आर्डर दिया था लेकिन उन्हें बीफ परोसा गया. वहीं रेस्टोरेंट के लोगों का कहना है कि जब इस परिवार को मटन का एक बड़ा टुकड़ा परोसा गया तो इसे बीफ कहते हुए हंगामा कर दिया.
फॉरेंसिक जांच कर रही टीम
ये मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को इस बात की पूरी जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने रेस्टोरेंट पहुंच कर मामले को संज्ञान में लिया. जिसके बाद पुलिस ने फॉरेंसिक जांच टीम को फोन कर बुलाया. फॉरेंसिक जांच टीम ने मीट के सैंपल को सील कर दिया और जांच के लिए भेज दिया.
परिवार ने लगाया बीफ परोसने का आरोप
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के गोमती नगर के मॉल में एक बड़े रेस्टोरेंट में गोमती नगर का परिवार खाना खाने के लिए गया था. इस दौरान उन्होंने मटन के गोश्त का आर्डर दिया. परिवार का कहना है कि मटन का गोश्त परोसा गया और उसे खाने के बाद पता चला कि वह बीफ है. उनका कहना है कि बीफ में बड़ी सी हड्डी मिलने के बाद उन्होंने रेस्टोरेंट मैनेजर से इसकी शिकायत की लेकिन वह नहीं माने.
हालांकि इसके बाद पुलिस और जांच टीम को फोन किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने फूड सैंपल को चेक किया और उसे सील कर दिया. साथ ही सैंपल को जांच के लिए आगे भेज दिया. वहीं रेस्टोरेंट शेफ का कहना है, 'उन लोगों ने बीफ नहीं परोसा. इसकी वह 110 परसेंट गारंटी लेते हैं. मटन की जगह यह हार्ड यानी कि बड़े बकरे का हो सकता है पर वो बीफ नहीं है.'
पुलिस कर रही मामले की जांच
पीड़ित आरुषि वर्मा ने कहा, 'हम लोग यहां खाना खाने आए थे क्योंकी मैंने यहां पार्टी दी थी. लेकिन हमें जैसे ही मीट परोसा गया हमारे पापा को पता चल गया कि इसमें कोई बड़ी कमी है क्योंकि उन्हें आइडिया था और मुझे आइडिया नहीं था. उसमें इतनी बड़ी सी हड्डी निकली, जिसे देख हमें अंदाजा हुआ. हम चाहते हैं कि इन लोगों के खिलाफ एक्शन हो क्योंकि हम तो यहां खा चुके हैं लेकिन आने वाले लोगों को इस बात का संज्ञान हो. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.'