November 22, 2024

रोहित शर्मा बने La Liga के ब्रांड एंबेसडर, बोले- धोनी बेस्ट फुटबॉलर

0

मुंबई

स्पेनिश लीग 'ला लिगा' ने रोहित शर्मा को भारत में अपना पहला ब्रांड एंबेसडर बनाया है. गुरुवार को ला लिगा इंडिया ने बताया कि रोहित पहले गैर-फुटबॉलर ब्रांड एंबेसडर हैं और भारत में वह लीग का चेहरा होंगे. क्रिकेट में 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा प्रतिष्ठित ला लिगा के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने से बहुत खुश हैं.

रोहित शर्मा ने कहा उनसे जब लीग का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए कहा गया, तो उन्हें लगा कि वे चांद पर हैं. उन्होंने कहा, 'बचपन के दिनों में मैंने फुटबॉल के ढेरों मुकाबले देखे हैं.' जब रोहित से पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे अच्छा फुटबॉलर कौन है..? तो उनका जवाब था, 'मुझे लगता है कि एमएस धोनी हमारी टीम में सबसे अच्छे फुटबॉलर हैं.'

रोहित शर्मा ने कहा, 'मेरे एक रिश्तेदार (ब्रदर इन लॉ) फुटबॉल के शौकीन हैं. वह पेशेवर फुटबॉल में उतरना चाहते थे, लेकिन उस समय बुनियादी ढांचा उपलब्ध नहीं था. लेकिन इन दिनों सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. किसी खेल को विकसित होने में समय लगता है. हम 1930 में क्रिकेट में कहां थे और अब देखो कहां पहुंच गए हैं. मुझे उम्मीद है कि फुटबॉल में इतना समय नहीं लगेगा.'

यह पूछे जाने पर कि क्रिकेट मैच से पहले वॉर्म-अप के तौर पर फुटबॉल में किस स्थान पर खेलना पसंद करते हैं..?  रोहित शर्मा ने कहा, 'कप्तान तय करता है कि कौन कहां खेलेगा. मुझे मिडफील्डर के रूप में खेलना पसंद है, क्योंकि यह सबसे चुनौतीपूर्ण स्थान है. फुटबॉल हमारे शरीर को सक्रिय बनाता है, तभी वॉर्म-अप के लिए इसे अपनाया जाता है.'

ला लिगा इंडिया के प्रबंध निदेशक जोस एंटोनियो काचाजा ने कहा, 'भारत में नंबर-1 बनने के लिए फैन बेस बढ़ाने पर हमारी नजरें हैं. भारत वैश्विक दृष्टिकोण से ला लिगा के लिए महत्वपूर्ण बाजार है. हम 2017 में ही भारत आ गए थे, ताकि यहां के माहौल को समझ सकें. यह स्पष्ट है कि भारत में फुटबॉल के प्रति बड़ी दीवानगी है. रोहित शर्मा इसका आदर्श उदाहरण हैं. वह क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी होने के वावजूद फुटबॉल के लिए उत्साह दिखाते हैं और ला लिगा के प्रशंसक हैं.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *