न्यू जीलैंड के गेंदबाज वेगनर ने पकड़ा शानदार कैच, वॉर्नर लौटे पविलियन
नई दिल्ली
न्यू जीलैंड के नील वेगनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन डेविड वॉर्नर का शानदार कैच पकड़ा। चाय काल से पहले बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपनी ही बोलिंग पर बेहतरीन रिटर्न कैच पकड़कर खूब वाहवाही बटोरी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिन-रात के इस टेस्ट मैच में शानदार फॉर्म में चल रहे वॉर्नर एक बार फिर बड़ी पारी की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे। अंतराल से पहले ऑस्ट्रेलिया सिर्फ जो बर्न्स का विकेट खोकर मजबूत नजर आ रही थी।
पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद तिहरा शतक लगाने के बाद बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज वॉर्नर एक बार फिर रंग में दिख रहे थे। वह 43 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे जब उन्होंने वेगनर की ओवर द विकेट फुल टॉस पर तेज शॉट खेला। वेगनर ने दाईं ओर छलांग लगाते हुए जमीन से कुछ ऊपर ही कैच लपक लिया। पहले सेशन के समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 76 रन था। एशेज सीरीज में वॉर्नर का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था। उन्होंने 10 पारियों में सिर्फ 95 रन बनाए थे। इसके बाद वह लगातार अच्छी फॉर्म में थे।