वन विभाग द्वारा दैनिक वेतन मजदूरों के वेतन के लिए पैसा नही और गरबा के इवेंट में 10 लाख रुपये की स्पॉन्सरशिप के पैसे कहा से आये, वन मंत्री जवाब दे – नितिन भंसाली
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर ,छत्तीसगढ़ के वन विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन मजदूरों के सामने भूखे मरने जैसे हालात के बीच, राज्य सरकार ने राजधानी के एक गरबा के इवेंट में टी.वी. धारावाहिक उतरन की अभिनेत्री टीना दत्त को 10 लाख रूपये दिए जाने का जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने घोर विरोध करते हुए कहा की, प्रदेश के वन मंत्री घोर मनमानी करने पर उतारू है ,श्री भंसाली ने आरोप लगाते हुए कहा की तत्काल वन विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी मजदूरों का भुगतान मंत्री जी को कराना चाहिए , टी.वी. अभिनेत्रि को किस आधार पर 10 लाख रुपये का भुगतान किया गया ? इस बात का भी खुलासा किये जाने की बात कही है,श्री भंसाली ने बताया कि पहली बार प्रदेश में वन विभाग गरबे जैसे आयोजन में शामिल हुआ है जो कि जांच का विषय है, श्री भंसाली ने बताया कि इस कार्य से प्रदेश की जनता की टैक्स के रूप में दी गई गाढ़ी कमाई का वन विभाग द्वारा दुरुपयोग किया गया है जिसकी जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए..