November 23, 2024

सर्दियों में धूप सेंकने की भी होती है लिमिट, जानें सनबाथ के फायदे

0

सर्द हवाओं का जोर बढ़ने से सेहत पर नकारात्मक प्रभाव भी असर दिखाने लगता है। सर्दियों के मौसम में खानपान का खास ख्याल रखना जरूरी है और इसके साथ शरीर को धूप की सही मात्रा मिलनी भी आवश्यक है। इससे ना सिर्फ शरीर को गर्माहट मिलती है बल्कि कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं। उत्तर भारत में तापमान गिरता जा रहा है तो इस लेख के माध्यम से जान लेते हैं कि धूप कितनी देर सेंकनी चाहिए और इसके क्या क्या फायदे मिल सकते हैं।

कितनी देर बैठें धूप में
हफ्ते में कम से कम तीन से चार बार सुबह 10.30 से 12 बजे या ढलते दिन में 3 से 5 बजे तक लगभग 20-30 मिनट की हल्की गुनगुनी धूप में बैठना फायदेमंद होता है। ठंड के मौसम में बच्चों में कफ की समस्या बढ़ जाती है। आप उन्हें 10 बजे के बाद ही धूप में लेकर जाएं। उम्रदराज लोगों के लिए दोपहर की धूप अच्छी रहती है। किसी भी चीज की अति बुरी होती है। धूप में ज्यादा बैठने से टैनिंग की समस्या हो सकती है इसलिए हद से ज्यादा समय धूप में ना बिताएं।

रक्त संचार रहता है ठीक
ठंड में धूप लेने से शरीर का दर्द कम होता है। सर्द मौसम के कारण रक्त जमने की समस्या पैदा हो सकती है। खिली खिली धूप आपकी इस परेशानी को कम करके बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करता है। डॉक्टरों के मुतबिक शुगर और दिल के मरीजों के लिए धूप में बैठना लाभदायक होता है।

त्वचा को मिलता है लाभ
सुबह की ताजी धूप सेंकने से स्किन को कई लाभ मिलते हैं। दरअसल सर्दियों में फंगल प्रॉब्लम, एग्जिमा, सोरायसिस और स्किन संबंधी दूसरी कई बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। धूप में बैठने से रक्त साफ होता है और त्वचा संबंधी परेशानियां भी दूर होती हैं।

नींद से जुड़ी परेशानी से राहत
धूप सेंकने से नींद ना आने की समस्या दूर होती है। धूप में बैठने से शरीर में मेलाटोनिन हार्मोन बनता है और इसका स्तर बढ़ने से नींद की क्वालिटी अच्छी होती है।

डिप्रेशन करे दूर
ठंड के मौसम में सूरज की किरणें शरीर में कोलेस्ट्रॉल घटाने के साथ डिप्रेशन भी दूर करती हैं। आमतौर पर ये देखा गया है कि सर्दियों में कम रौशनी और धुंध की वजह से कई लोगों को डिप्रेशन होने लगता है। इन्हें धूप में बैठने से फायदा मिलता है। इससे शरीर में अच्छा महसूस कराने वाले हॉर्मोन सेरेटॉनिन और एंडोर्फिन रिलीज होते हैं।

बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता
गर्मी के मौसम में धूप की किरणें भले ही रास नहीं आती लेकिन सर्दियों में यही शरीर के लिए गुणकारी होती हैं। ये आपकी बॉडी के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाकर अलग अलग तरह के इन्फेक्शंस की आशंका को कम करता है। कुछ समय धूप में बिताने से बॉडी में white blood cells (WBC) बनते हैं जो बीमारी के कारकों को ही खत्म कर देते हैं।

विटामिन डी का स्रोत
सूर्य की किरणें विटामिन डी का नैचुरल स्रोत हैं। जब आप पर्याप्त समय के लिए धूप में बैठते हैं तब शरीर के विटामिन डी की जरूरत पूरी होती है।

कैंसर से बचाव
सूर्य की किरणों में कैंसर से लड़ने के तत्व मिलते हैं। ये कैंसर का खतरा कम करने में मदद करता है। वैसे जिन लोगों को कैंसर होता है उन्हें भी सनबाथ लेना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *