बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक उछला
नई दिल्ली
गुरुवार को शेयर बाजार उछाल के साथ खुला। आज सुबह BSE सेंसेक्स 148.77 अंक चढ़कर 40,561.34 पर और NSE का निफ्टी 34.15 अंक तेजी के साथ 11,944.30 पर खुला। शुरुआती कारोबार में तेजी का सिलसिला जारी है। सेंसेक्स के 30 में 25 शेयर और निफ्टी के 50 में 41 शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
सुबह 9.50 मिनट पर सेंसेक्स 202 अंकों की तेजी के साथ 40,614 पर और निफ्टी 61 अंकों की तेजी के साथ 11,971 पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स पर यस बैंक, टाटा मोटर्स, वेदांता लिमिटेड, सनफार्मा के शेयर टॉप गेनर्स हैं, जबकि ओएनजीसी, भारती एयरटेल और इंफी के शेयर टॉप लूजर्स हैं।
निफ्टी पर यस बैंक, सिपला, यूपीएल, टाटा मोटर्स और वेदांता लिमिटेड के शेयर टॉप-5 गेनर्स हैं, जबकि ओएनजीसी, ZEEL, एचडीएफसी, इंफी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप-5 लूजर्स हैं।