रीजीजू ने सैग पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार दिये
नयी दिल्ली
खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने नेपाल में हुए दक्षिण एशियाई खेलों में पदक जीतने वालों को नकद पुरस्कार प्रदान किये । सैग खेल मंगलवार को समाप्त हुए जिसमें भारत लगातार 13वीं बार शीर्ष पर रहा । भारत ने 174 स्वर्ण, 93 रजत और 45 कांस्य समेत 312 पदक जीते । स्वर्ण पदक विजेताओं को डेढ लाख रूपये, रजत पदक जीतने वालों को एक लाख और कांस्य पदक के लिये 50000 रूपये दिये गए । रीजीजू ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा ,‘‘ हम आने वाले समय में दक्षिण एशियाई खेलों में पदक जीतने वालों के लिये नकद पुरस्कार नीति बनायेंगे जैसे ओलंपिक, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों के लिये है ।’’ निशानेबाज रवि कुमार और मुक्केबाज सुमित सांगवान के डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ डोपिंग पूरी दुनिया में एक गंभीर मसला है । खेल साफ सुथरे और पारदर्शी होने चाहिये । हम डोपिंग को लेकर जागरूकता बढाने की कोशिश कर रहे हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ सूचना के अभाव में खिलाड़ियों को गुमराह नहीं होना चाहिये । हम हर खिलाड़ी को जागरूक बनाना चाहते हैं ताकि वह डोपिंग के जाल में नहीं फंसे ।’