सोमालिया की राजधानी में एक होटल पर जिहादी हमला, पांच लोगों की मौत; 80 लोगों को बचाया गया
मोगादिशु
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में चरमपंथियों ने एक होटल पर हमला कर दिया जिसमें तीन नागरिकों और सुरक्षा बल के दो जवानों की मौत हो गई। पुलिस ने एक बयान में बताया कि सुरक्षा बलों ने एसवाईएल होटल को चरमपंथियों से मुक्त करा लिया। सुरक्षा बलों ने होटल में ठहरे 80 लोगों को बचाया जिनमें सरकारी अधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पांच लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। इनमें से दो सुरक्षाकर्मी हैं और तीन नागरिक हैं। वहीं दूसरी ओर, माली सीमा के पास पश्चिमी तिलाबेरी क्षेत्र में नाइजर सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई। सुरक्षा सूत्र ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्र ने कहा, “आतंकवादियों ने शिविर पर तोप के गोले और मोर्टार दागे। हथियारों और ईंधन से हुए विस्फोट की वजह से हताहतों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई। सूत्र ने यह नहीं बताया कि किस समूह ने मंगलवार (10 दिसंबर) को हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है। लेकिन नाइजर बल माली के पास पश्चिमी क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट से संबद्ध जिहादियों और दक्षिणपूर्व में बोको हराम के आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।