दंतेवाड़ा : कुआकोंडा और कटेकल्याण ब्लॉक के अंदरूनी ग्राम पंचायतों में निर्धन परिवारों को निःशुल्क कम्बल वितरित
पोटाली-अरनपुर सहित छोटेगुडरा एवं तेलम-टेटम के निर्धन परिवारों को मिला निःशुल्क कम्बल
छोटेगुडरा निवासी बुजुर्ग बोटी भीमा ने सरकार के संवेदनशील पहल के लिये कृतज्ञता प्रकट किया
दंतेवाड़ा,प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिले के दूरस्थ अन्दरूनी गांवों के गरीब परिवारों को डीएमएफ से निःशुल्क कम्बल प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में 11 दिसम्बर को कुआकोंडा तथा कटेकल्याण ब्लॉक के सुदूर ईलाके के गांवों के निर्धन परिवारों को निःशुल्क कम्बल वितरित किया गया। जिसके तहत कुआकोंडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पोटाली में चिन्हित 420 गरीब परिवारों में से 113 तथा ग्राम पंचायत अरनपुर में चिन्हित 320 निर्धन परिवारों में से 298 परिवारों को निःशुल्क कम्बल वितरित किया गया। वहीं कटेकल्याण ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत तेलम में 303, ग्राम पंचायत टेटम में 352 तथा छोटेगुडरा ग्राम पंचायत में 497 निर्धन परिवारों को निःशुल्क कम्बल प्रदान किया गया। इस दौरान क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी और मैदानी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कटेकल्याण ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम पंचायत छोटेगुडरा में निःशुल्क कम्बल वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विमला सोरी ने कहा कि गरीब परिवारों को ठण्ड के सीजन में निःशुल्क कम्बल प्रदान करना सरकार की गरीबों के प्रति चिंता को रेखांकित करता है। ऐसी ठण्ड के समय दूरस्थ गांवों के निर्धन ग्रामीण अलाव जलाकर ठण्ड से बचाव करते हैं, अब सरकार इन गरीब ग्रामीणों की दिक्कत को समझकर उन्हें निःशुल्क कम्बल वितरित कर रही है। जिससे इन गरीब लोगों को ठंड में सुविधा होगी। इस दौरान छोटेगुडरा निवासी बुजुर्ग बोटी भीमा ने गरीबों को निःशुल्क कम्बल बांटने की सराहना करते हुए सरकार की संवेदनशील पहल के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया। वहीं बुजुर्ग महिला हिड़मे भीमा ने निःशुल्क कम्बल मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब उसे अलाव के किनारे सोना नहीं पड़ेगा। इस दौरान छोटेगुडरा के ग्रामीण मंजू मंडावी ने गरीब परिवारों को निःशुल्क कम्बल देने के लिये खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। ज्ञातव्य है कि जिले में खनिज न्यास निधि के तहत दूरस्थ ईलाके के अंदरूनी गांवों के अत्यंत गरीब परिवारों को सबसे पहले निःशुल्क कम्बल प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में कुआकोंडा ब्लॉक के नहाड़ी, बुरगुम, नीलावाया, रेवाली, जबेली, पोटाली, अरनपुर, कुटरेम एवं हिरोली और कटेकल्याण ब्लॉक के मारजूम, चिकपाल, तेलम,टेटम, एड़पाल,जंगमपाल, बड़ेगादम,गुड़से, धनीकरका, बड़ेलखापाल तथा छोटेगुडरा ग्राम पंचायतों के निर्धन परिवारों को निःशुल्क कम्बल वितरण करने प्राथमिकता दी गयी है। इसके साथ ही गीदम ब्लॉक अंतर्गत इन्द्रावती नदी पार के ग्राम पंचायतों के गरीब परिवारों सहित दन्तेवाड़ा ब्लॉक के अन्दरूनी ग्राम पंचायतों के निर्धन परिवारों को निःशुल्क कम्बल वितरित किया जायेगा। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने उक्त योजनान्तर्गत प्रथम चरण में करीब 12 हजार निर्धन परिवारों को अतिशीघ्र लाभान्वित करने का निर्देश दिया है। जिसके तहत सप्ताहांत तक सभी लक्षित गरीब परिवारों को निःशुल्क कम्बल प्रदान किया जायेगा।