November 22, 2024

ईडी का शहर के कुछ ठिकानों पर छापा

0

रायपुर
केन्द्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बुधवार को शहर के कुछ कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। ये छापे शराब कारोबारी सुभाष शर्मा के खिलाफ बैंकों द्वारा की गई शिकायत और मनीलॉड्रिंग के मामले में डाले गए हैं, इसमें उसके करीबी कुछ दूसरे सहयोगियों पर भी छापे डले हैं. विभाग ने अधिकृत रूप से अभी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन जानकार सूत्रों के अनुसार कई बैंकों के लोन की बड़ी रकम इधर-उधर कर देने को लेकर यह कार्रवाई की हुई है।

बैंकों से धोखाधड़ी, और रकम की अफरा-तफरी के प्रकरणों पर ईडी शराब कारोबारी सुभाष शर्मा,उद्योगपति संजय चौधरी, आर्किटेक्ट रोहित वर्मा यहां ईडी की टीम पहुंची। सुभाष शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी की कई शिकायतें थी, जिन पर पुलिस ने उन पर कार्रवाई की। वे छह महीने जेल में रहे और फिलहाल जमानत पर हैं।  सुभाष शर्मा के मैनेजर रहे संतोष सिंह के अलावा होटल कारोबारी प्रकाश कलश के यहां भी ईडी के अफसरों ने जांच पड़ताल शुरू की है। रोहित और अन्य लोगों के यहां बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *