बॉक्सर विजेंदर ने हिंदू-मुस्लिम और प्याज की कीमतों को लेकर किया ट्वीट
नई दिल्ली
ओलिंपिक मेडलिस्ट भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने बुधवार को हिंदू-मुसलमान और प्याज को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। उन्होंने मजाकिया लहजे में ट्विटर पर लिखा कि जब मसाला हिंदू-मुसलमान वाला अच्छा लगने लगे तो कौमें प्याज की चिंता नहीं करती। ऐसा माना जा रहा है कि 34 वर्षीय विजेंदर का यह ट्वीट नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर है। नागरिकता संशोधन विधेयक को लोकसभा से बंपर वोटों के मंजूरी मिल चुकी है। वहीं, प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर लोग विरोध दर्ज करा रहे हैं।
कांग्रेस के टिकट पर साउथ दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ चुके विजेंदर के इस ट्वीट पर कई लोगों ने रिप्लाई किया। मलखान नाम के एक यूजर ने लिखा, हिंदू मुस्लिम के चक्कर में कौमें सब कुछ लुटवा भी देती हैं। वहीं, आशुतोष नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, 'लोग जानबूझकर मुस्लिम ऐंगल ढूंढ रहे हैं।' विजेंदर फिलहाल प्रो-बॉक्सिंग में ही खेलते हैं। उन्होंने अमेचर बॉक्सर के तौर पर 2008 में ओलिंपिक गेम्स में मिडिलवेट वर्ग का ब्रॉन्ज मेडल जीता था। साल 2009 में मिलान में खेली गई वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।