निसान की कारें होंगी 5% तक महंगी
नई दिल्ली
ऑटोमोबाइल कंपनी निसान मोटर इंडिया ने कहा है कि वह अगले महीने से अपने पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। निसान ने कहा है कि वह बढ़ती इनपुट कॉस्ट की भरपाई के लिए अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा रही है। कंपनी ने कहा है कि नई कीमतें जनवरी 2020 से निसान और डैटसन के सभी उपलब्ध मॉडल्स पर लागू होंगी। इन मॉडल्स में डैटसन Go, Go+, Redigo के साथ निसान किक्स, टेरानो, सनी, माइक्रा और माइक्रा एक्टिव शामिल हैं।
ह्यूंदै की भी कारें जनवरी से होंगी महंगी
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने कहा है, 'बाजार की मौजूदा चुनौती भरी स्थितियों में हम बढ़ी हुई कॉस्ट के कारण निसान और डैटसन के सभी मॉडल्स की कीमतें बढ़ाने को मजबूर हैं।' इससे पहले, ह्यूंदै मोटर इंडिया ने मंगलवार को घोषणा की है कि उसकी सभी कारें जनवरी 2020 से महंगी हो जाएंगी। Hyundai ने कहा है कि बढ़ती इनपुट कॉस्ट की भरपाई के लिए हम अपनी पूरी प्रॉडक्ट रेंज के दाम बढ़ा रहे हैं। हालांकि, ह्यूंदै ने अभी ये डीटेल्स साझा नहीं किए हैं कि मॉडल की कीमत कितनी बढ़ेगी।
2000 रुपये तक महंगी होंगी हीरो की बाइक्स
निसान और ह्यूंदै के अलावा मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। मारुति ने अभी यह नहीं बताया है कि उसकी कारें कितनी महंगी होंगी। इस बीच, दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी प्रॉडक्ट रेंज की कीमतें 2,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की है। दूसरी कंपनियों की तरह हीरो मोटोकॉर्प ने भी यह नहीं बताया है कि उसकी कौन सी मोटरसाइकल जनवरी 2020 से कितनी महंगी हो जाएगी। टाटा मोटर्स ने भी कहा है कि अगले साल जनवरी से उसके पैसेंजर वीइकल्स महंगे होंगे। टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट (पैसेंजर वीइकल्स बिजनेस यूनिट) मयंक पारिक ने कहा, 'BS6 प्रॉडक्ट्स आने के साथ जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी होगी।' कंपनी के पैसेंजर वीइकल्स के BS6 वेरियंट की कीमतों में 10-15 हजार रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।