बिकीनी वैक्स करवाने से पहले ये बातें जान लें
हैंड वैक्सिंग हो या लेग्स वैक्सिंग- ज्यादातर महिलाएं वैक्सिंग के दौरान होने वाले दर्द के बारे में सोचकर ही परेशान हो जाती हैं। ऐसे में जरा सोचिए कि अगर बिकीनी एरिया से प्यूबिक हेयर निकलाने के लिए हॉट वैक्स डालकर वैक्सिंग करवाना हो तो कितना दर्द होगा? लेकिन एक बार करवाने के बाद आपको खुद में पूरी तरह से क्लीन और अच्छा महसूस जरूर होगा। लिहाजा पहली बार बिकीनी वैक्स करवाने जा रही हों तो इन जरूरी बातों का ध्यान रखें…
वैक्सिंग से पहले की तैयारी
बिकीनी वैक्स सेशन के लिए जाने से कुछ दिन पहले आप चाहें तो अपने बिकीनी एरिया के बालों को विमिन्स रेजर की मदद से उनकी लेंथ को कम कर सकती हैं। ऐसा करना इसलिए भी जरूरी है ताकि वैक्सिंग के दौरान आप किसी भी तरह की शर्मिंदगी से बच जाएं।
सॉफ्ट या हार्ड- कंफर्ट के हिसाब से चुनें अपना तरीका
बिकीनी वैक्स 2 तरह का होता है- सॉफ्ट वैक्स और हार्ड वैक्स। सॉफ्ट वैक्स में स्किन पर वैक्स लगाकर पेपर स्ट्रिप्स की मदद से खींचकर बालों को हटाया जाता है, वहीं हार्ड वैक्स जिसे पीलऑफ वैक्स भी कहते हैं में वैक्स को सीधे बिकीनी एरिया पर लगाया जाता है और फिर कुछ सेकंड सूखने के बाद सीधे हाथों से खींचा जाता है जिसमें बाल भी निकल आते हैं। सॉफ्ट या हार्ड- आप किस तरह की वैक्सिंग में कंफर्टेबल फील करेंगी, इसके लिए आप चाहें तो ट्रायल रन करवा सकती हैं।
दर्द तो होगा लेकिन बहुत ज्यादा नहीं
अगर आप पहली बार बिकीनी वैक्स करवाने जा रही हैं तो जाहिर सी बात है आप इस दौरान होने वाले दर्द को लेकर घबरा रही होंगी इसलिए हो सकता है कि जब सलॉन एग्जिक्यूटिव वैक्सिंग शुरू करे तो आपको ऐसा लगे कि आपको बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है। लेकिन यकीन मानिए हाथ और पैर की वैक्सिंग के दौरान जितना दर्द होता है, उतना ही दर्द होगा लेकिन वैक्सिंग के बाद जो क्लीन फीलिंग आएगी वह इस दर्द के सामने कुछ भी नहीं।
दर्द को कम से कम करने का बेस्ट तरीका
आप चाहें तो वैक्सिंग से पहले कोई पेनकिलर जैसे advil का सेवन कर सकती हैं। लेकिन इन दवाइयों का शरीर पर साइड इफेक्ट भी होता है। लिहाजा बेस्ट तरीका यही है कि आप अपने शेड्यूल को फॉलो करें। बिकीनी वैक्स करवाने के दौरान आपके बाल न बहुत ज्यादा छोटे होने चाहिए ना ही बड़े। साथ ही साथ वैक्सिंग करवाने के दौरान रिलैक्स्ड रहें, अपने वैक्सर से बात करते रहें ताकि आपका माइंड डिस्ट्रैक्ट होता रहे, दर्द के बारे में न सोचें और अपनी मांसपेशियों को जहां तक संभव हो ढीला छोड़ दें। मसल्स को टाइट करने से ही ज्यादा दर्द होता है।
बिकीनी वैक्सिंग के बाद इन बातों का रखें ध्यान
– बिकीनी एरिया की वैक्सिंग करवाने के बाद बालों के इनग्रोथ से बचने के लिए हल्के एक्सफोलिएंट का इस्तेमाल करें।- वैक्स करवाने के 24 घंटे बाद तक सेक्स, स्वीमिंग और वर्कआउट करने से बचें।- कुछ दिनों तक बहुत ज्यादा टाइट जींस या लेसी थॉन्गस न पहनें। इसकी जगह कॉटन पैंटीज और लूज पैंट्स पहनें।- वैक्सिंग करवाने के बाद ठंडे पानी से नहाएं और मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें।