डेयरी एवं डेलीनिड्स की दुकान पर खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों का दबिश
मुंगेली
जिले में खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालों की अब खैर नहीं है। खाद्य सामाग्री में मिलावट करने वालों के विरूद्ध खाद्य एवं प्रशासन सामग्री अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसी कड़ी में कल 09 दिसम्बर को खाद्य एवं औषधी विभाग के अधिकारियों की टीम ने जिला मुख्यालय के दाऊपारा चैक स्थित गोपाल डेयरी एवं डेलीनिड्स के दुकान पर दबिश देकर दुकान में रखे गये खाद्य सामाग्री दही की जांच की गई और दही का नमूना (सेम्पल) लेकर जांच हेतु विभिन्न आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला कालीबाडी रायपुर भेजा गया। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा है कि खाद्य सामाग्री में मिलावट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। लोगों को मिलावट की सामाग्री क्रय करने और उपयोग करने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए जिले में संचालित खाद्य दुकानों की नियमित जांच करने के निर्देश दिये है। जांच में खाद्य सामाग्रियों में मिलावट पाये जाने पर संबंधित फर्म और दुकानों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने खाद्य एवं औषधी विभाग के अधिकारियों को खाद्य दुकानों की नियमित रूप से जांच करने के निर्देश दिये है।