एमएस धोनी ऐसे खिलाड़ी, जो कभी भी खुद को टीम पर नहीं थोपेंगे: रवि शास्त्री
नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट में इन दिनों सबसे बड़ा सवाल पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर यही चल रहा है कि क्या वह अब इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे या फिर टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक बार फिर टीम इंडिया की नीली जर्सी में दिखाई देंगे। सीमित ओवर की क्रिकेट खेलने वाले सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही ब्रेक पर हैं। चयनकर्ता उनके विकल्प के तौर पर खिलाड़ी ढूंढ रहे हैं तो वहीं टीम इंडिया के कप्तान हों या कोच या फिर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली, ये सभी धोनी पर अब तक यही जवाब देते रहे हैं कि अपने भविष्य पर फैसला धोनी ही करेंगे। एक बार फिर भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने साफ किया है अगर महेंद्र सिंह धोनी को लगता है कि वह अगले साल T20 वर्ल्ड कप खेलने की दौड़ में हैं तो इस पर 'किसी को सवाल नहीं उठाना' चाहिए। क्योंकि यह पूर्व कप्तान कभी 'खुद को टीम पर नहीं थोपेंगे।'
शास्त्री से जब धोनी के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'वह (धोनी) महान खिलाड़ी हैं। उन्हें जानने के कारण मुझे पता है कि वह खुद को कभी भारतीय टीम पर नहीं थोपेंगे। वह ब्रेक लेना चाहते हैं लेकिन वह आईपीएल खेलने जा रहे हैं।' इंग्लैंड में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद से धोनी ब्रेक पर हैं। शास्त्री से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि धोनी वापसी करेंगे तो उन्होंने कहा, 'अगर आईपीएल के बाद उन्हें लगता है कि वह भारत के लिए खेल सकते हैं तो किसी को उस पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।' धोनी ने लंबे समय तक अपनी भविष्य की योजनाओं पर चुप्पी बनाए रखने के बाद, हाल ही में कहा था, 'जनवरी तक कुछ भी मत पूछो।' पिछले महीने धोनी को झारखंड की अंडर-23 टीम के साथ रांची में अभ्यास करते देखा गया था, जिसके बाद उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने 90 टेस्ट, 350 एकदिवसीय और 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 17,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। एकदिवसीय में उन्होंने विकेट के पीछे 444 शिकार किए हैं, जबकि टेस्ट में उन्होंने 294 बार बल्लेबाजों को पविलियन भेजने में योगदान दिया है।