November 23, 2024

शुगर मिल को चुकाने होंगे 182.78 करोड़ रुपये, आरसी होगी जारी

0

 गाजियाबाद
 गन्ना किसानों का बकाया दबाए बैठे मोदी शुगर मिल प्रशासन की अब टेंशन बढ़ने वाली है। डीएम डॉ.अजय शंकर पांडेय ने किसानों की रकम वसूलने के खिलाफ आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) जारी करने की संस्तुति की है। उन्होंने बताया कि किसानों के गन्ना का 167.88 करोड़ और इस पर ब्याज 14.90 करोड़ रुपये बकाया हैं। यह धनराशि मिलाकर करीब 182.78 करोड़ रुपये है। अब रकम वसूलने के लिए गन्ना आयुक्त की ओर से आरसी जारी की जाएगी। इससे उम्मीद है कि जल्दी ही अब गन्ना किसानों का बकाया भुगतान शुरू होगा।

बता दें कि काफी दिनों से गन्ना किसान अपना बकाया लेने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। कई बार किसानों ने मोदीनगर में धरना-प्रदर्शन भी किया है। अब इसको लेकर डीएम भी सख्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 79.52 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की गई। इसका कुल मूल्य 254.90 करोड़ रुपये है। 7 दिसंबर तक मिल द्वारा गन्ना किसानों को 87.01 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, बाकी भुगतान करने में मिल प्रशासन कोई रुचि नहीं ले रहा है। इसी के चलते डीएम ने बकाया 167.88 करोड़ रुपये और ब्याज 14.90 करोड़ की वसूली के लिए आरसी जारी करने की संस्तुति की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *