पंत के खिलाफ धोनी-धोनी सुनकर आपा खो बैठे कोहली
की हूटिंग करते हुए 'धोनी-धोनी' के नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए। विराट उस वक्त बाउंड्री पर ही फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने इस पर तुरंत दर्शकों की ओर देखते हुए हाथों से इशारा किया कि वे यह क्या कर रहे हैं।
उन्होंने दर्शकों को ऐसा करने से मना किया। उनका गुस्सा उनके हावभाव में साफ नजर आ रहा था। सीरीज के पहले मैच में भी दर्शकों ने पंत की हूटिंग करते हुए धोनी के नाम के नारे लगाए थे। विराट ने सीरीज की शुरुआत से पहले भी फैंस से अपील की थी कि विकेटकीपिंग में पंत से होने वाली गलतियों पर वे उसे हूट न करें।
भुवनेश्वर के इस ओवर में लगातार दो बार दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों के कैच छूटे थे। पंत से पहले लिंडल सिमंस का एक आसान सा कैच लॉन्ग ऑन के क्षेत्र वॉशिंग्टन सुंदर ने छोड़ दिया था। इस जीवनदान का दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों ने जमकर फायदा उठाया और विंडीज की की जीत के लिए मजबूत नींव रखी। लिंडल सिमंस ने अपनी इस पारी में 45 गेंद में नाबाद 67 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए। सिमंस को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।