सानिया मिर्जा ने खोला शोएब मलिक से पहली मुलाकात का राज
नई दिल्ली
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से अपनी पहली मुलाकात और अपनी लव स्टोरी के बारे में कई बातें शेयर कीं। सानिया ने बताया कि वह कब और कैसे पहली बार शोएब से मिली। इसके बाद कैसे दोनों की लव स्टोरी आगे बढ़ी और फिर दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। सानिया और शोएब का निकाह 12 अप्रैल 2010 को दोनों हैदराबाद में हुआ। अब दोनों का एक बेटा इजहान मिर्जा मलिक भी है।
हैदराबाद में शादी होने के बाद सानिया और शोएब ने पाकिस्तान के सियालकोट में भी एक सेरेमनी की थी। सानिया मिर्जा ने बतया की पहली बार खुलकर बात करते कहा कि दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई। यह मुलाकात होबार्ट, ऑस्ट्रेलिया के एक रेस्टोरेंट में हुई थी।
सानिया ने अपनी लवस्टोरी के बारे में बताया, ''हम सोशली एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन रेस्टोरेंट में हम एक-दूसरे से मिले। इस रेस्टोरेंट में छह बजे के बाद किसी जानवर या पक्षी को भी नहीं देख सकते, आदमी की तो बात ही छोड़ दीजिए।''
उन्होंने आगे कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो हमारा मिलना नियति था। बाद में मुझे पता चला कि वह यह जानकर ही रेस्टोरेंट में आए थे कि मैं यहां आने वाली हूं। मैं सारा श्रेय नियति को दे रही हूं जबकि ऐसा नहीं है।''
सानिया मिर्जा ने हाल ही में यह पुष्टि की कि वह जनवरी 2020 में होबार्ट में अंतरराष्ट्रीय टेनिस में वापसी कर रही हैं। वह दो साल मैटरनिटी ब्रेक पर रहीं। सानिया ने अक्टूबर में पिछले साल बेटे इजहान को जन्म दिया।
अक्टूबर 2017 में चाइना ओपन के बाद 33 साल की सानिया उक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ जोड़ीदार होंगी। एक प्रेस कांफ्रैंस में उन्होंने कहा, ''मैं होबार्ट में खेल रही हूं। इसके बाद मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलूंगी। मैं मुंबई में भी एक टूर्नामेंट में खेलने की योजना बना रही हूं। यह अगले महीने होगा। लेकिन अभी पक्का नहीं है। मैं देखती हूं कि मेरी कलाइयां किस तरह व्यवहार करती हैं। लेकिन होबार्ट और आस्ट्रेलियन ओपन में खेल रही हूं।''
बता दें कि सानिया छह ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अब वह अपनी बेस्ट शेप में आ गई हैं। उन्होंने कहा, ''जब आप बच्चे को जन्म देती हैं तो शरीर में बहुत से बदलाव आते हैं। लेकिन अब मैं फिट हूं। ऑस्ट्रेलियन ओपन में सानिया के पार्टनर होंगे अमेरिकन राजीव राम।''