चहल के निशाने पर अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड, मात्र 1 विकेट दूर
नई दिल्ली
भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल वेस्टइंडीज के खिलाफ तिरूवनंतपुरम में होने वाले दूसरे टी20 मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। चहल ने खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के लिए 52 विकेट निकाले हैं। वे इस मामले में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ बराबरी पर चल रहे हैं। उनके भी नाम 52 विकेट दर्ज हैं।
युजवेंद्र चहल ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। चहल ने उस मैच में दो विकेट लिए। उन्होंने पहले शिमरोन हेटमायर को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया और फिर इसके बाद विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड को बोल्ड कर अश्विन की बराबरी की थी।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं जिनके नाम 51 विकेट हैं। हालांकि कुल मैचों की बात की जाए तो चहल ने अश्विन से काफी कम खेलकर यह उपलब्धि अपने नाम की है। जहां 52 विकेट लेने के लिए चहल ने 35 वहीं अश्विन ने 46 मैच खेले हैं। जसप्रीत बुमराह ने 42 मैचों में 51 विकेट लिए हैं।