December 15, 2025

अटंग मीडिल स्कूल के प्रधानपाठक निलंबित

0
01.jpeg

रायपुर
धमतरी जिले के विकासखंड कुरूद, मगरलोड और नगरी के स्कूलों का  संचालक लोक शिक्षण एस. प्रकाश ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुरूद विकासखंड के अटंग मीडिल स्कूल के प्रधानपाठक नरसिंग राम साहू को सरकारी निदेर्शों की अवहेलना करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

एस. प्रकाश आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कुरूद विकासखंड के अटंग मीडिल स्कूल पहुंचे तो वहां स्कूल में बच्चे हल्ला कर रहे थे। उन्होंने जब पूछताछ की तो वहां के प्रभारी प्रधानपाठक स्कूल से गायब मिले। श्री एस.प्रकाश ने स्कूल के सभी बच्चों को पढ़ाना प्रारंभ किया। इस दौरान उन्होंने गत माह राज्य स्तरीय आंकलन नम्बरों के बारे में पूछा तो एक विषय के नम्बरों के बारे में बच्चों को जानकारी नहीं मिलने पर नराजगी व्यक्त की। स्कूल से अनुपस्थित प्रधानपाठक खबर मिलते ही स्कूल पहुंचा। श्री प्रकाश ने स्कूल में किचन गार्डन नहीं होने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि पानी की सुविधा होने के बाद भी किचन गार्डन नहीं बनाने के निर्देश की अवहेलना के कारण उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

श्री एस.प्रकाश ने मगरलोड विकासखंड की प्राथमिक शाला सौंगा में निरीक्षण के दौरान स्कूल परिसर में निर्मित किचन गार्डन बना हुआ था। उन्होंने यहां राज्य आंकलन परीक्षा के संबंध में भी जानकारी ली। संचालक लोक शिक्षण ने नगरी विकासखंड के ग्राम महामल्ला मीडिल स्कूल में अच्छी तरह से निर्मित और विकसित किचन गार्डन के लिए विद्यालय के प्रधानपाठक श्री रामकुमार ध्रुव की प्रशंसा की। श्री प्रकाश ने कहा कि यहां का किचन गार्डन अन्य स्कूलों के लिए उदाहरण है। इस स्कूल के किचन गार्डन को देखने के लिए अन्य स्कूलों के प्रतिनिधियों को भेजा जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *