मुख्य सचिव को विशेष ध्वज का बैज लगाकर झण्डा दिवस मनाया
रायपुर
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस सात दिसम्बर के अवसर पर सैनिक कल्याण कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव श्री आर.पी.मण्डल को विशेष ध्वज का बैज लगाकर झण्डा दिवस मनाया। इस अवसर पर एयर कमांडर (सेवानिवृत्त) श्री ए.एन. कुलकर्णी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) ए. श्रीनिवास राव सहित जिला सैनिक कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि भारतीय सशस्त्र बलों के तीनों अंगों आर्मी, नेवी तथा एयरफोर्स के सैनिकों के बलिदान के स्मरण और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतिवर्ष सात दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरूआत सन् 1949 से हुई। झण्डा दिवस के रूप में युद्ध के समय हुई जनहानि से उबरने में सहयोग, सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण, सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण हेतु फंड जमा किया जाता है।