आलू बताकर कर रहा था 2 करोड़ की प्याज की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनऊ
राजस्व और सूचना निदेशालय (डीआरआई) की लखनऊ टीम ने दो करोड़ का प्याज जब्त किया है। यह प्याज अवैध रूप से निर्यात कर नेपाल भेजा जा रहा था। इस सम्बन्ध में नौतनवा टीम ने प्याज के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार भी कर लिया। इस कार्रवाई से सोनौली सीमा पर कस्टम, सुरक्षा एजेन्सी के अधिकारियों के साथ प्याज कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। पकड़े गए व्यक्ति का नाम सनी कुमार मधेशिया है। यह व्यक्ति प्याज को आलू बताकर नेपाल भेज रहा था। प्याज की फसल ज्यादा बारिश की वजह से खराब होने और कीमत अत्यधिक बढ़ने की वजह से केंद्र सरकार ने इसके निर्यात पर रोक लगा रखी है।
डीआरआई के अफसरों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सनी प्याज के अवैध निर्यात में लिप्त था। टीम ने बताया कि प्याज के अवैध निर्यात में लगे अन्य लोगों की तलाश जारी है। प्याज की जमाखोरी कर के इसको ऊंचे दाम पर नेपाल बेचा जा रहा था। डीआरआई को पड़ताल में पता चला कि प्याज को आलू बताकर नेपाल भेजने में कई लोगों की भूमिका रही। अवैध तरीके से निर्यात करने वालों ने बाकायदा साठगांठ कर दो करोड़ के प्याज को आलू में पास करा लिया। फिर किसी ने ट्रक में देखने की जरूरत भी नहीं समझी। नौतनवा के सीओ राजू कुमार साव के मुताबिक साठगांठ रखने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।