बगदादी का नया ऑडियो संदेश जारी
वॉशिंगटन :इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल-बगदादी की मौत अब तक पहेली बनी हुई है। बार-बार उसके मरने की खबर आती है और फिर उसके जिंदा होने का दावा किया जाता है। आज बगदादी की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है, जिसने उसके मारे जाने के दावे पर फिर शक पैदा कर दिया है।यह रिकॉर्डिंग असली है या नकली, इसकी जांच यूनाइटेड स्टेट्स का खुफिया विभाग कर रहा है। वैसे अमेरिका के खुफिया विभाग का कहना है कि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि यह ऑडियो असली है। अगर यह ऑडियो असली है तो इसका मतलब है कि अभी तक बगदादी जिंदा है।आईएस ने इससे जुड़े न्यूज ऑर्गनाइजेशन अल-फुरकान के माध्यम से 46 मिनट की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की है, जिसे इसने अपने सरगना अबू बकर अल बगदादी के होने का दावा किया है। इस ऑडियो में बगदादी अपने आतंकियों से ‘काफिरों का मुकाबला’ करने की अपील कर रहा है।अमेरिका के खुफिया विभाग के एक सूत्र ने बताया, ‘हम उस ऑडियो टेप से अवगत हैं, जिसको अबू बकर अल बगदादी का बताया जा रहा है। अभी हम इसकी जांच कर रहे हैं।’ सूत्र ने बताया, ‘इसकी प्रमाणिकता पर शक करने का हमारे पास कोई ठोस कारण नहीं है लेकिन अब तक इसका सत्यापन नहीं हो पाया है।’कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दुनिया के खतरनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के सरगना अबू बकर अल बगदादी के मारे जाने के दावे किए गए हैं। सबसे पहले आतंकी संगठन से जुड़े अल-अमाक न्यूज एजेंसी ने दावा किया था कि सीरिया में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में उसकी मौत हो गई। हालांकि इससे पहले भी उसके मारे जाने की खबरें आई थीं लेकिन उन खबरों को अफवाह ही बताया गया था। इससे पहले 18 मार्च 2016 को भी ऐसी कई खबरें आई थी की बगदादी की मौत हो चुकी है।इसके अलावा तुर्की और ईरान की मीडिया ने भी उसकी मौत का दावा ठोका है। लेकिन अभी तक पूरी तरह पुष्टि नहीं हुई है कि वास्तव में अबु बकर अल बगदादी मारा गया कि नहीं।