कांग्रेस ने कोरबा में किन्नर को बनाया प्रत्याशी
कोरबा
कोरबा में कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार के रुप में किन्नर दिनेश मालती को मौका दिया है। यह पहला मौका है जब राज्य में किसी राजनीतिक पार्टी ने टिकट देकर किन्नर को चुनावी मैदान में उतारा है। इससे पहले रायगढ़ में निर्दलीय किन्नर उम्मीदवार को जीत मिली थी। टिकट मिलने पर मालती ने कहा कि गरीबी मैंने देखी है। मैं अपने वार्ड के सभी लोग चाहे वो गरीब हों या अमीर उनके लिए काम करूंगी।
चुनाव को लेकर मालती ने कहा कि कोरबा शहर उन्हें जानता है और समर्थन करता है। इसलिए उन्हें इस चुनाव में जीत मिलेगी। तीस सालों तक गली मुहल्लों में मैंने दुआएं दी हैं। मैं जरूर जीतूंगी। पानी, बिजली, सफाई, सड़क का काम तो करवाऊंगी ही, गरीब बच्चियों की पढ़ाई व विवाह में मदद करना मेरी प्राथमिकता में है। मालती ने अब तक मैंने 16 गरीब युवतियों की अपने खर्च पर शादियां भी करवाई हैं।