भारतीय वुशू टीम का शानदार खेल, बनी ऑवरऑल चैम्पियन
नई दिल्ली
साउथ एशियन गेम्स में भारतीय वुशू टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ऑवरऑल चैम्पियन बनी। नेपाल हो रहे इन खेलों में टीम ने इस स्पर्धा में कुल 11 गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉज मेडल जीते। नेपाल ने अपने घरेलू समर्थकों के सामने दमदार प्रदर्शन दूसरे स्थान पर कब्जा किया। नेपाल ने पांच गोल्ड जीते वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान ने तीन गोल्ड मेडल के साथ तीसरा स्थान कब्जाया।
वुशु खिलाड़ियों और तैराकों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) के चौथे दिन गुरुवार को 50 मेडल जीते जिससे उसके कुल मेडल की संख्या सौ के पार पहुंच गई है और उसने टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
भारत ने खेलों के किसी एक दिन अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उसके नाम पर अब 58 गोल्ड, 41 सिल्वर और 19 ब्रोन्ज मेडल सहित कुल 118 मेडल दर्ज हो गए हैं। वो दूसरे नंबर पर काबिज मेजबान नेपाल से काफी आगे निकल गया है। नेपाल ने 36 गोल्ड, 26 सिल्वर और 34 ब्रोन्ज मेडल जीते हैं और वो 96 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर है। श्रीलंका (16 गोल्ड, 31 सिल्वर और 52 ब्रोन्ज) तीसरे स्थान पर है।