कांकेर में तीन करोड़ रुपए की लागत से बनेगा इंडोर स्टेडियम
जोगी एक्सप्रेस
कांकेर। गढ़िया महोत्सव में बुधवार को पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जिले में 3 करोड़ रुपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इससे जिले की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। क्षेत्रवासी अन्य प्रमुख आयोजनों में भी इसका उपयोग कर सकेंगे।महोत्सव के सातवें दिन पहुंचे सीएम ने इसके पूर्व मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंच पर हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का मॉडल और एक लाख रुपए का चेक दिया। क्षेत्रवासियों की बाकी मांगों को भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।उन्होंने जिले को ओडीएफ बनाने में पंच, सरपंच, महिलाओं व स्व सहायता समूहों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर2019 तक पूरे देश को खुले में शौचमुक्त बनाने का संकल्प लिया है, लेकिन कांकेरवासियों ने 2 अक्टूबर 2018 तक ही जिले को ओडीएफ करने का निर्णय ले लिया है, जो कि खुशी की बात है। गौरतलब है कि 21 सितंबर से शुरू हुए महोत्सव का समापन 30 सितंबर को होगा।