लौह नागरी में टिकट वितरण से नाराज़ कांग्रेसियों ने दिखाए बागी तेवर,18 मे से 8 वार्डों में कांग्रेसी लड़ेंगे निर्दलीय
किरंदुल/बचेली। नगरपालिका चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करदी है इसी क्रम में किरंदुल एवं बचेली ब्लॉक कांग्रेस में एक बड़ा तबका टिकट वितरण से ना खुश है और पार्टी पर पैसे लेकर टिकट देने और आपसी रंजिश के कारण टिकट काटने की बातों से राजनीतिक माहौल गरम है ।
18 मे से 8 वार्डों में कांग्रेसी लड़ेंगे निर्दलीय
किरंदुल में 18 में से 8 वार्डों से पूर्व और कट्टर कांग्रेसी रहे उम्मीदवार भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का इरादा कर लिया है । जिससे कांग्रेस को काफी नुकसान होगा और पार्टी कुछ ही सीटों पर सिमट कर रह जाएगी जिसका सीधा फायदा भाजपा एवं अन्य पार्टियों को मिलेगा । वहीं कुछ निर्दलीय (पूर्व कांग्रेसी) ऐसे भी हैं जो अपने वार्डों में अच्छा दब दबा रखते हैं और जिन्हें पार्टी ने नाराज़ कर दिया है ।
एक ही परिवार के दो लोगों के चुनाव लड़ने का भी विरोध ।
कांग्रेस ने किरंदुल में एक ही घर से सामान्य सीट वार्ड क्र 02 एवं 10 पर 2 लोगों को टिकट दिया है जो किसी को रास नही रहा है ।
सूत्रों के अनुसार वार्ड वासियों के द्वारा ये भी कहते पाया गया कि वार्ड के कतदावर कांग्रेसियों को छोड़ कर बाहरी लोगों को टिकट देकर कांग्रेस ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारी है ।
बचेली मे कांग्रेस का चेहरा माने जाने वाले फेरोज नवाब का भी टिकट कटा
बचेली नगरपालिका के पूर्व पार्षद एवं लोकप्रिय जन सेवक फिरोज नवाब का भी पार्टी ने टिकट काट दिया है नवाब के करीबियों ने बताया की पार्टी के कुछ पहुँच रखने वाले स्थानीय नेता उनकी लोकप्रियता और अच्छी छवि से इर्ष्या वश उनका नाम तक आगे नहीं भेजा जिससे उन्हे टिकट नहीं मिला । ज्ञात हो की हाल ही में फिरोज नवाब को समाज सेवा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए रायपुर की एक संस्था द्वारा सम्मानित भी किया गया था ।
बचेली महिला कांग्रेस की वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व पार्षद अनसुईया भोपले ने भी पार्टी के इस रवैये से नाराज़ हो कर भाजपा का दामन थाम लीआ ।अब देखना यह होगा कि कांग्रेस किस तरह इस मुसीबत से पार पाती है ।