November 22, 2024

धान का वाजिब दाम मिलने से उत्साहित हैं किसान

0

चित्तालंका निवासी कृषक मिरीराम सेठिया ने 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिये सरकार को दिया धन्यवाद

दंतेवाड़ा 05 दिसंबर 2019। राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में भी विगत वर्ष की भांति 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने से किसान अपनी उपज का वाजिब दाम मिलने के फलस्वरूप उत्साहित हैं। खरीफ फसल की मिंजाई के पश्चात अब किसान धान खरीदी केन्द्रों में धान लेकर आने लगे हैं और अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर विक्रय कर खुश हैं। दन्तेवाड़ा धान खरीदी केन्द्र में अपनी धान विक्रय करने आये चित्तालंका निवासी कृषक मिरीराम सेठिया और मन्नूराम सेठिया ने क्रमशः 20 क्विंटल और 25 क्विंटल धान बेचने के बारे में बताते हुए 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य देने के लिये सरकार के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया। मिरीराम ने बताया कि वह अपने 5 एकड़ कृषि भूमि में से 4 एकड़ रकबा में धान की खेती करते हैं और शेष कृषि भूमि पर उड़द-कुल्थी दलहन फसल की पैदावार लेते हैं। उन्होंने बताया कि इतने रकबा में खेती-किसानी कर अपने चार सदस्यीय परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं, अब दो एकड़ रकबे में रबी फसल लेने के लिये नलकूप स्थापित करने की ठानी है और इस हेतु कृषि विभाग में अनुदान के लिए आवेदन किया है। चित्तालंका निवासी एक अन्य कृषक मन्नूराम सेठिया ने भी राज्य सरकार द्वारा 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के लिये सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि किसानों के हितों को ध्यान रखकर उनके उपज की वाजिब दाम देना राज्य सरकार की किसानों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। किसानों को अपने उपज का उचित मूल्य मिलने से घर-परिवार में शादी-ब्याह जैसे सामाजिक कार्य निपटाने में भी सहूलियत हो रही। अपनी खेती-किसानी के पेशे से खुश मन्नूराम अपने बच्चों की पढ़ाई के प्रति सजग है। यही वजह है कि बड़े बेटे आशीष को एमए और मंझले पुत्र हितेन्द्र को बीए की पढ़ाई करवा रहे हैं। वहीं सबसे छोटा बेटा 12 वीं की पढ़ाई कर रहा है। इस दौरान धान खरीदी केन्द्र दन्तेवाड़ा के प्रभारी श्री घनसू नेताम ने इन किसानों को बताया कि अभी पतला धान का एक हजार 835 रुपये और मोटा धान का एक हजार 815 रुपये की दर से भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में किया जायेगा। वहीं शेष अंतर की राशि बोनस के रूप में किसानों को देय होगी। उन्होंने बताया कि दन्तेवाड़ा धान खरीदी केन्द्र में मेटापाल, केशापुर,दन्तेवाड़ा और बड़ेगोडरे लेम्पस समिति क्षेत्र के किसान धान का विक्रय करने आते हैं।उक्त धान खरीदी केन्द्र में इस वर्ष अभी तक करीब 184 क्विंटल धान की खरीदी हुई है। वहीं विगत वर्ष पूरे सीजन में 18 हजार क्विंटल धान की खरीदी हुई थी, जिसमें इस साल वृद्धि होने की सम्भावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *