प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच सपा नेता आजम खां बोले- ‘प्याज खाना बंद करो’
रामपुर
देशभर में प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां ने कहा कि प्याज खाना बंद करो। उन्होंने कहा कि प्याज खाने की क्या मजबूरी है? हमारे जैन भाई भी प्याज नहीं खाते हैं। आजम खां ने कहा, 'प्याज खाना बंद करो, लहसुन खाना बंद करो, मांस खाना बंद करो, सब कुछ बच जाएगा। एक रानी ने एक बार कहा था- अगर उनके पास रोटी नहीं है तो उन्हें केक खाने दो।'
आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट से राहत मिली है। आजम खान के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तजीन फातिमा को भी 16 मामलों में गुरुवार को राहत मिली है। यही नहीं, कोर्ट ने 11 दिसंबर तक तीनों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। बता दें कि यतीम खाने पर अवैध कब्जे को लेकर सात मामले और चुनाव आचार संहिता उल्लंघन को लेकर 6 मामले दर्ज हुए थे। इसके अलावा एक मामला मुर्गी और बकरी चोरी के आरोप में और एक मामला पूर्व सांसद जया प्रदा पर चुनाव के दौरान अभद्र टिप्पणी का भी दर्ज हुआ था। मामले में आजम की तरफ से गिरफ्तारी पर रोक की मांग को लेकर याचिका दाखिल की गई थी। हाई कोर्ट अब इस मामले में 11 दिसंबर को अगली सुनवाई करेगा।