फिरोज सिद्दीकी का वॉयस सैंपल आज
रायपुर
अंतागढ़ टेपकांड मामले में एसआईटी फिरोज सिद्दीकी का वॉयस सैंपल कल लेगी। एसआईटी टीम के सदस्य अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि सिद्दीकी को नोटिस देकर कल एसआईटी दफ्तर बुलाया गया है।माहेश्वरी ने कहा कि नोटिस जारी करने के बाद मंतूराम पवार ने वॉयस सैंपल देने की इच्छा जाहिर की थी। उनकी सहमति के बाद मेकाहारा के आॅडियो लॉजिकल्स में सैम्पल के लिया गया। सैंपल लेने के लिए एक ऐसे जगह की जरूरत रहती है जहां बाहर की आवाज न आए। उक्त वॉयस को सीडी के माध्यम से जांच के लिए भेजा जाएगा। रिकार्डिंग में जो शब्द है, उससे मिलते जुलते शब्द बोलवाये गए है। करीब 20 मिनट की रिकॉर्डिंग हुई है उसे जांच के लिए भेजा जा रहा है। उन्हें ट्रांसक्रिप्ट तैयार करके दिया गया था।