November 22, 2024

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर खरीदने वालों और बिल्डरों को सरकार ने दी बड़ी राहत 

0

 लखनऊ
 राजधानी लखनऊ के लोकभवन में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने  एनसीआर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा के घर खरीदारों और बिल्डरों को बड़ी राहत दी है।

वर्ष-2017 से पहले के एनसीआर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के जो बिल्डर प्रोजेक्ट लंबित हैं और जिनके कारण घर खरीदारों को परेशानी हो रही थी, उनको सरकार ने राहत देने का फैसला किया है। इस संबंध में गठित मंत्रियों की उप समिति की सिफारिशों को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया कि जिन बिल्डर के प्रोजेक्ट्स में  एनजीटी या अन्य अदालतों में मुकदमों के कारण या सरकार की खरीद नीति के कारण देरी हुई है, उस अवधि को जीरो पीरियड माना जाएगा। इतनी अवधि उस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बढ़ाई जाएगी। इस अवधि का बिल्डर से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। साथ ही इस अवधि का घर खरीदारों से बिल्डर ब्याज भी नहीं लेगा।

जीरो पीरियड अवधि मानने का लाभ उन्हीं प्रोजेक्ट्स को मिलेगा जो घर खरीदारों को जून, 2021 तक घर उपलब्ध कराने का वादा करेंगे। इस फैसले से करीब एक लाख घर खरीदारों को राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *