पुलिस ने नहीं सुनी तो पेड़ पर चढ़ा रोजगार सेवक
बदायूं
गांव के दबंगों द्वारा खेत की मेड़़ तोड़ने के विरोध व मारपीट के आहत रोजगार सेवक तहसील के पेड़ पर चढ़ गया। पेड़ पर चढ़ने के साथ ही फांसी लगा कर खुदकुशी करने का ऐलान कर दिया।
भरी तहसील परिसर में इस घटना को देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए। लोगों की चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंचे एसडीएम सीपी सरोज ने रोजगार सेवकसे नीचे उतरकर अपनी बात बताने को कहा।
काफी मिन्नतों के बादरोजगार सेवक नीचे उतरा और अपने साथ हुई घटना की जानकारी एसडीएम को दी।
मामला इस्लामनगर गांव भुसाया का है। यहां रहने वाले हरीश कुमार पुत्र स्व. बनवारीलाल बिसौली तहसील में रोजगार सेवक है। उसके गांव के दबंगों ने उसके खेत की मेड़ तोड़ने दी। विरोध पर मारापीटा और कागजात फाड़ दिए। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।