November 23, 2024

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ लियोनल मेस्सी ने छठी बार जीता Ballon d’Or अवॉर्ड

0

पेरिस    
दुनिया के मौजूदा सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में शुमार लियोनल मेस्सी ने चार साल बाद एक बार फिर फुटबॉल जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड 'बैलोन डि ओर' अपने नाम कर लिया है। वहीं महिला फुटबॉल की बात करें तो इस बार ये अवॉर्ड इंग्लैंड की मेगन रैपिनो के खाते में गया। मेस्सी ने रिकॉर्ड छठी बार 'बैलोन डि ओर' ट्रॉफी अपने नाम की है। अर्जेंटीना का ये फुटबॉलर बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के लिए खेलता है। मेस्सी ने पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नीदरलैंड्स के वर्जिल वॉन दिजक को पीछे छोड़कर ये खिताब अपने नाम किया।

पिछले साल मेस्सी टॉप-3 में भी शामिल नहीं थे और चार साल बाद उन्होंने अपने नाम ये खिताब किया है। पिछले 11 साल में मेस्सी ने 2009, 2010, 2011, 2012, 2015 और 2019 में ये खिताब जीता है। वहीं रोनाल्डो की बात करें तो वो पांच बार (2008, 2013, 2014, 2016, 2017) 'बैलोन डि ओर' ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं। पिछली बार क्रोएशिया और रियल मैड्रिड के लुका मॉडरिच ने इन दोनों का वर्चस्व तोड़कर ये खिताब जीता था। मेस्सी इस साल फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।

मेस्सी ने अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, 'मैं बहुत खुशनसीब हूं और उम्मीद करता हूं कि मैं लंबे समय तक खेल सकूं। मुझे समझ में आया है कि मैं खुशनसीब हूं और उस दिन भी रहूंगा जब मैं संन्यास लेने का फैसला लूंगा। ये मुश्किल है, लेकिन मेरे पास अभी भी कुछ साल बचे हैं, समय उड़ जाता है इसलिए मैं अपने फुटबॉल और परिवार के साथ का मजा लूंगा।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *