उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 279 और निफ्टी 81 अंक चढ़ा
मुंबई
शेयर बाजार सोमवार को उछाल के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 279.13 अंकों की तेजी के साथ 41,072.94 पर खुला तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 81 अंक बढ़कर 12,137.05 पर कारोबार की शुरुआत की। टेलिकॉम और ऑटो सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है।
जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि आंकड़े जारी होने से पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 336.36 अंक यानी 0.82 प्रतिशत टूटकर 40,793.81 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 95.10 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,056.05 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह विनिर्माण और सेवा क्षेत्र की वृद्धि संबंधी पीएमआई सर्वे रिपोर्ट, रिजर्व बैंक के नीतिगत निर्णयों, वाहनों की बिक्री के आंकड़ों और हॉन्ग-कॉन्ग को लेकर चीन और अमेरिका के संबंधों में उतार-चढ़ाव से प्रभावित होगी।
सोमवार सुबह 9:45 बजे सेंसेक्स 199.69 अंकों की तेजी के साथ 40,993.50 पर था तो निफ्टी 47.40 अंकों की मजबूती के साथ 12,103.45 पर कारोबार कर रहा था।
इस दौरान सेंसेक्स पर भारती एयरटेल, रिलायंस कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलिवर, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, यस बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, हीरो मोटो कॉर्प आदि के शेयर में तेजी दिखी तो वहीं टेक महिंद्रा, बजाज हाउजिंग फाइनैंस, ओएनजीसी, पावरग्रिड, सन फार्मा, टाटा स्टील, एनटीपीसी के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
निफ्टी की बात करें तो भारतीय एयरटेल, ग्रासिम, रिलायंस, इन्फ्राटेल, जेएसडब्ल्यू के शेयर टॉप गेनर्स थे तो ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनैंस, आयशर मोटर्स, डॉक्टर रेड्डी के शेयर टॉप लूजर्स में थे।