पहला हक कांग्रेस के मेहनतकश कार्यकर्ताओ का : विकाश तिवारी
रायपुर ,नगरीय निकाय चुनाव और अटकलों और कयासों में जहा इन दिनों जनता का समय कट रहा है ,कोई अपने परिवार तो कोई घर के सदस्यों को निकाय चुनाव में प्रत्याशी बना रहा वही कांग्रेस के निष्ठावान और पार्टी के आदेश को सर्व्परी मानने वाले विकास तिवारी से हमने बात की तो उन्होंने बताया की पार्टी में बहुत सीनियर लोग है ,फर्ज मेरा ये बनता है की पहली प्रथमिकता पार्टी समर्पित और सीनियर लोगो को टिकट मिले ,मै तो कार्यकर्ता हु पार्टी जिसे भी टिकट दे ये पार्टी तय करेगी ,हमें तो पार्टी के साथ कार्यकर्ताओ का पूरा सम्मान करना सिखाया गया है , टिकट किसी को मिले हम सब मिल कर उसका पूरा सपोर्ट करेंगे ,
तिवारी जी कई नामो में एक नाम आपकी धर्मपत्नी का भी आ रहा क्या इस पर कुछ कहेंगे ?
सुन तो मै भी रहा हु ,मुस्कुराते हुए आप लोग जानकारी भी देते है और सवाल भी बना देते है ,देखिये मै पार्टी के निर्णय के साथ हमेशा हु और रहूँगा ,निकाय चुनाव में ब्राह्मण पारा वार्ड क्रमांक 44 से लगातार समाचार पत्रों के माध्यम से रिपोर्ट के आधार पर घर्मपत्नी श्रीमती रेखा तिवारी का नाम प्रकाशित हो रहा था,दोस्तो ने,मोहल्लेवासियों ने,कहा रेखा को चुनाव लड़ना चाहिये। मैं कांग्रेस पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता हूँ और मैं मानता हूँ कि पहले टिकिट पर हक पार्टी के सक्रिय महिला सदस्या का है जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिये अपना समय दिया है संघर्ष किया है।हम दावेदारी नही करेंगे।
मैं और मेरा परिवार हमेशा कांग्रेस के अनुशासन पर चलेंगे पार्टी जिसे भी टिकिट देगी हम उनका साथ देंगे।
हमारी जानकारी के मुताबिक
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी लगातार ब्राह्मण पारा वार्ड में सतत लोगो से संपर्क में है ,और लगातार सभी सर्वे रिपोर्ट में उनकी धर्मपत्नी का नाम प्रमुखता से आगे आ रहा बावजूद इसके उन्होंने कहा कि हम दावेदारी नही करेंगे पहला हक कांग्रेस के महिला कार्यकर्ता का है!