बिछड़े शावक की तलाश में भटक रहा हाथियों का दल
मैनपुर
पिछले एक माह के दौरान 20 से 25 हाथियों का दल उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट पहाड़ी में अपने बिछड़े शावक की तलाश में भटक रहा है। उक्त हाथियों का दल ताराझर कुल्हाड़ीघाट के रास्ते हुए ओड़िसा की ओर चला गया था तभी चार साल का हाथी दल से बिछड़ गया। बिछड़ा हाथी अभी वन विभाग के विश्राम गृह में डॉक्टरों की देखरेख में हैं।
बताया जाता है कि बिछड़ा हाथी कभी बीमार और उसके मुंह में घाव होने के चलते वह भोजन नहीं कर पाने की वजह से काफी कमजोर हो गया था। वन अफसरों की जैसे ही इसकी जानकारी मिला वे डॉक्टरों की टीम लेकर मुख्य वन सरंक्षक एच एल रात्रे, उंदती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक राज विष्णु नायर स्वयं पहाड़ी के गांव में पहुंचे और महावतों की मदद से ओंड के वन विभाग विश्राम गृह लाया गया और उसका उपचार किया जा रहा है। अपने बिछड़े शावक की तलाश में 20-25 हाथियों का दल एक बार फिर कुल्हाड़ीघाट के पहाडि?ों की भटकते हुए देखा गया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही नन्हा हाथी स्वास्थ्य हो जाएगा उसे उनके दल से मिला दिया जाएगा।