सैयद मोदी टूर्नामेंट: सौरभ वर्मा खिताब से चूके, वांग वेई बने चैम्पियन
लखनऊ
सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में रविवार को खिताब की आखिरी भारतीय उम्मीद सौरभ वर्मा को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। खिताब भिड़ंत में आठवें वरीय चीनी चाइपे के वांग वेई ने 48 मिनट में ही सीधे गेमों में सौरभ वर्मा को 21-15,211-17 से पराजित किया। साल 2011 के बाद यह पहला मौका है जब सैयद मोदी बैडमिंटन के किसी भी वर्ग में कोई भारतीय विजेता नहीं बना।
शीर्ष वरीय को हरा अलीमोव व एलिना ने मिश्रित युगल का खिताब जीत मिश्रित युगल में आठवीं वरीय जोड़ी रूस की रोडिऑन अलीमोव व एलिना दवलेतोवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष वरीय जोड़ी इंग्लैण्ड के मार्कस एलिसन और लॉरेन स्मिथ की जोड़ी को सीधे व आसान गेमों में 21-18,21-16 से हराकर खिताब जीत लिया।
महिला युगल में दोनों ही कोरियाई जोड़ी खिताबी दौर में आमने-सामने थीं। यहां एक उलटफेर देखने को मिला। सातवीं वरीय जोड़ी बेक हा ना और जुंग क्यूंग इयून ने शानदार खेल दिखाते हुए चौथी वरीय जोड़ी चांग ये ना व किम हे रिन को अपने सामने टिकने नहीं दिया। बेक व इयून ने यह मुकाबला 21-12,21-11 से जीतकर खिताब अपने नाम किया।