एक दिवसीय राज्य सस्तरीय शांति व एकजुटता संगठन सम्मेलन आज
रायपुर
अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन का एक दिवसीय राज्यस्तरीय सम्मेलन 1 दिसंबर रविवार को रायपुर के बॉम्बे मार्केट स्थित छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सभागार में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया हैन् इस सम्मेलन का उदघाटन पंचायत व ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री टी.एस. सिंहदेव करेगें।
ज्ञातव्य है कि अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन विश्व शांति परिषद की एक महत्वपूर्ण इकाई है व देश की तमाम प्रगतिशील, धर्मनिरपेक्ष, साम्राज्यवाद विरोधी, नस्लवाद विरोधी, रंगभेद विरोधी, व्यक्तित्वों और राजनीतिक दलों का यह अनूठा संगठन है, जिसकी बुनियाद देश के स्वतंत्रता आन्दोलन के परिप्रेक्ष्य में है। 1 दिसम्बर को आयोजित इसका राज्य सम्मेलन इसलिए अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है कि छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन का राष्ट्रीय सम्मेलन 3-4-5 जनवरी 2020 को आयोजित होने जा रहा है। इस राज्य सम्मेलन में उसकी तैय्यारियों पर विस्तृत चर्चा होगी।
एप्सो के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंडल सदस्य ललित सुरजन विशिष्ट अतिथि होंगे और छत्तीसगढ़ राज्य इकाई की अध्यक्ष, पूर्व सांसद पुष्पादेवी सिंह सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी। सांगठनिक सत्र में सचिव की रिपोर्ट पर चर्चा तथा नई कार्यकारिणी का चुनाव होगा।