November 24, 2024

डेन्टियम का 47वां IPS सेमिनार रायपुर में

0

रायपुर , राजधानी में साउथ कोरिया की नामी गिरामी कंपनी डेन्टियम  का   47वां इंडियन प्रोस्थेडोंटिक सोसायटी द्वारा,विशाल प्रदर्शनी  का शुभारभ 28 से 1 दिसंबर तक डेंटल सेगमेंट कॉन्फ्रेंस के आयोजन शुरू हुआ, जिसमे देश विदेश से खयतिबद्ध डॉक्टरों द्वारा संबंधित विसय पर जानकारी देते हुए आज के आधुनिक जीवनशैली में विज्ञान द्वारा मानव को दिए गए वरदान में से एक दाँतो की देखभाल और जटिलताओं से निपटने के लिए अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों का मानव जीवन मे बेहतर उपयोग पर ध्यान केंद्रित किया, वही साउथ कोरिया की कंपनी डेन्टियम के सेल्स मैनेजर जुबैर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि, दाँतो की सुरक्षा और देखभाल के लिए आज अत्याधुनिक मशीने मार्केट में है परंतु आज की भावी पीढ़ियों को भी इस तकनीक से अवगत कराना हमारी जिम्मेदारी बनती है। यहाँ पर देश विदेश के लगभग 3000 अनुभवी डॉक्टरों द्वारा, भारत के कोने कोने से डेंटिस की पढ़ाई कर रहे डॉक्टरों को सानिध्य लाभ प्रप्त हो सके और वो बेहतर तरीको से मानव शरीर की जटिलताओं को समझ कर उनकी परेशानी और तकलीफ से निज़ात दिला सके, श्री जुबैर खान ने आगे बताते हुए कहा की रायपुर शहर में यह शेमिनार आगे चल कर मील का पत्थर साबित होगी, आप देखे यहाँ पर दंत चिकित्सा से जुड़ी सभी समस्याओं के लिए विविध तरह के उपकरणों की प्रदर्शनी लगी हुई है। अलग अलग कंपनियों द्वारा दाँतो के शैलूसशन के विविधता और आधुनिकता वाली मशीनें लाई गई है। और जिसमे हमारी कंपनी। डेन्टियम ने भी अपने उत्कृष्ट उत्पादनों की व्रहद श्रृंखला का यहाँ पर डेमो दे रही। ये बड़ी अच्छी बात है कि इस कार्य मे कंपनी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है। मैं आगे भी अच्छे ढंग से इसका निर्वाहन करता रहूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *