November 15, 2024

छोटे जंगल की 29 हेक्टेयर जमीन निजी व्यक्ति-संस्थाओं के नाम

0

रायपुर
रायपुर नगर निगम के ग्राम रायपुर खास के बड़े झाड़ जंगल मद के सवा 8 सौ हेक्टेयर जमीन में से 29 हेक्टेयर जमीन निजी व्यक्तियों के नाम पर दर्ज है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि चार प्रकरणों में निजी व्यक्तियों या संस्थाओं के नाम पर दर्ज जमीन का लैंड यूज परिवर्तन की अनुमति दी गई है।

जनता कांग्रेस के सदस्य धर्मजीत सिंह ने जानना चाहा कि रायपुर नगर निगम क्षेत्र में वर्ष-1960 में दर्ज छोटे-छोटे जंगल कुल रकबा करीब 8 सौ हेक्टेयर जमीन में से कितनी-कितनी जमीन सरकारी, गैर सरकारी और आवासीय प्रयोजन के लिए आबंटित की गई है? इसके जवाब में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि कुल मिलाकर 29.13 हेक्टेयर रकबा निजी व्यक्तियों और संस्थाओं के नाम पर दर्ज है। जिन व्यक्तियों के नाम पर जमीन दर्ज है, उनमें रूखमणी बाई वल्द वि_ल दास, रघुलाल, प्रदीप कुमार, जामबाई वल्द सुंदरलाल, राम विशाल वगैरह, गजाधर सिंह, राम वगैरह, शांति बाई, रूखमणी बाई, सुनील ओझा व अन्य के नाम पर दर्ज है। इसके अलावा कॉलेज वार्ड सुंदर नगर व महामाया मंदिर के नाम पर भी दर्ज है। सिंह ने अपने लिखित प्रश्न के माध्यम से जानना चाहा कि उक्त जमीन पर अवैधानिक  रूप से अतिक्रमण या कब्जा किया गया है? इसके जवाब में राजस्व मंत्री ने कहा कि जांच के बाद वस्तु स्थिति की जानकारी दी जा सकेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *