जिन स्कूलों में शिक्षक नहीं वहां कैसे हो रही है पढ़ाई बताए सरकार
रायपुर
स्कूलों में रिक्त व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर शिक्षक नहीं होने पर वहां पढ़ाई कैसे हो रही है यह सवाल भाजपा के विधायकों ने विधानसभा में उठाया जिस पर शिक्षा मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि रिक्त पद पिछली सरकार के समय से ही चले आ रहे हैं। हमारी सरकार ने 15 हजार पदों की भर्ती निकाली है। यह पहली ऐसी सरकार है जो नियमित भर्ती कर रही है। जहां पद रिक्त हैं, वहां अतिथि शिक्षकों के जरिये पढ़ाई पूरी कराई जा रही है। इस पर शिवरतन शर्मा ने पूछा कि कितने शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर है? मंत्री ने कहा कि कहीं कोई प्रतिनियुक्ति नहीं है इस पर शिवरतन शर्मा ने कहा कि मैं नाम दूंगा आप जांच कराएंगे, आसंदी ने मंत्री से कहा कि जांच करा ली जाए।