November 24, 2024

दो दिवसीय दौरे पर आज कानपुर पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 

0

 कानपुर 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर शनिवार सुबह कानपुर पहुंचेंगे। वह यहां तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार सुबह नाश्ते के दौरान लोगों से मुलाकात के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। राष्ट्रपति के साथ देश की प्रथम महिला सविता कोविंद भी होंगी।

राष्ट्रपति का विशेष विमान शनिवार सुबह 9:30 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेगा। यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए प्राणवीर सिंह इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पीएसआईटी) में आयोजित इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। यहां से वह सीधे छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर पहुंचेंगे। यहां आयोजित एल्युमिनाई मीट में हिस्सा लेंगे। दोपहर 1:40 बजे सीएसजेएमयू इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में दस लोगों के साथ लंच करेंगे।

कुछ देर विश्राम करने के बाद शाम 4 बजे उनका काफिला नगर निगम के लिए रवाना होगा। नगर निगम में शाम 4:10 से 4:40 बजे के बीच आयोजित अभिनंदन समारोह में हिस्सा लेंगे। शाम 5:05 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। करीब 55 मिनट रेस्ट के बाद 6 बजे परिवार, रिश्तेदारों के साथ चाय पर मुलाकात करेंगे। इस दौरान करीब 80 लोग होंगे। रात 8 बजे डिनर करेंगे। रविवार सुबह 9 बजे से 10 बजे तक शहर के लोगों से भेंट के बाद चकेरी एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे।

राज्यपाल, डिप्टी सीएम करेंगे अगवानी
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा चकेरी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे। इसके बाद सभी पीएसआईटी के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आना था लेकिन कार्यक्रम रद हो गया। प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। हर काम के लिए अलग अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *