September 18, 2025

BCCI में फिर अहम जिम्मेदारी संभालेंग दिग्गज, सलाहकार समिति में हो सकती है

0
sourav-ganguly-vvs-laxman-sachin-tendulkar_1561188142.jpeg

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की शनिवार को गठित होने वाली क्रिकेट सलाहकार समिति में लौटने की संभावना है। इससे पहले दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने हितों के टकराव के आरोपों के बाद इस्तीफा दे दिया था।

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार तेंदुलकर और लक्ष्मण जिन्होंने जुलाई में सीएसी से इस्तीफा दिया था, वे सीएसी में फिर से दायित्व संभालेंगे। तीसरे सदस्य सौरव गांगुली थे जो अब बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं। उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया था। सौरव की अगुआई वाली बीसीसीई ने रविवार को अपनी 88वीं आम सभा बुलाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *