November 24, 2024

गढ़वो नवा छत्तीसगढ़ थीम पर युवा महोत्सव कार्यक्रम संपन्न

0

दंतेवाड़ा, 29 नवंबर 2019। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर आज जिले में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन श्री अटल बिहारी वाजपेई एजुकेशन सिटी जावांगा (आस्था विद्या मंदिर खेल मैदान) में किया गया। छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा है, कि हमारे छत्तीसगढ़ के प्रतिभाओं का नाम देश विदेश में भी जाना जाए।

कार्यक्रम का शुभारंभ राज गीत अरपा पैरी के धार गीत से किया गया कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक, जिला शिक्षा अधिकारी श्री कर्मा, खेल अधिकारी श्री प्रदीप सिंह, अधिकारी-कर्मचारीगण, विद्यार्थी तथा दर्शकगण उपस्थित थे। एजुकेशन सिटी के प्रांगण में छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी,खुरमी, अइरसा, बड़ा, गुलगुला, चीला, फरा जैसे विभिन्न व्यंजनों की खुशबू फैल गई। जिसका लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया।

प्रतिभागियों ने नृत्य, गीत, वादन, शास्त्रीय संगीत आदि जैसे प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त छतीसगढी खेल खोखो गेड़ी नृत्य, डंडा नाच लोक गीत एवं लोक नृत्य आदि की भी प्रस्तुति की गयी। जिला स्तरीय युवा उत्सव में हर वर्ष की भांति 18 सांस्कृतिक गतिविधियों में हिंदी, अंग्रेजी, छत्तीसगढ़ी भाषा के लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन, हिंदुस्तानी शैली तथा शास्त्रीय गायन कर्नाटक शैली शामिल किया गया । इसी तरह सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंगम वादन, हारमोनियम वादन और गिटार वादन को भी शामिल किया गया । गिटार वादन भारतीय अथवा पाश्चात्य संगीत पर आधारित प्रस्तुति हुई । इनमें मणीपुरी नृत्य, ओडि़शी नृत्य, भरतनाट्यम, कत्थक, कुचीपुडी नृत्य और वक्तृत्व कला (तात्कालिक भाषण) शामिल हैकिया गया प्रत्येक विधा के लिए दो आयु वर्ग 15 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से ऊपर रखा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *