शुरुआती कारोबार में सेसेंक्स 270 अंक नीचे
मुंबई
देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती दौर में 280 अंक से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि इस दौरान निफ्टी में 76 अंक की गिरावट देखने को मिली। दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे थे।
कारोबार के शुरुआती दौर में टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति के शेयरों में गिरावट रही।
पिछले कुछ सत्रों के दौरान अब तक की सर्वाधिक ऊंचाई का रिकॉर्ड बनाने के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह 11 बजे 287.83 अंक या करीब 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,842.34 अंक के साथ कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 76.9 अंक या 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,074.25 पर था।
एशियन पेंट्स में 1.53 प्रतिशत, टाटा स्टील में 1.50 प्रतिशत, टीसीएस में 1.10 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली, हालांकि यस बैंक, एनटीपीसी और भारती एयरटेल में तेजी का रुख रहा।
कारोबारियों का कहना है कि शुक्रवार शाम तक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी किये जा सकते हैं। इस कारण बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है।